सरफिरा चाकूबाज चढा पुलिस के हत्थे आरोपी के कब्जे से चाकू,पेंचकस व हसिया को किया गया जप्त


आरोपी चाकूबाजी कर गांव में बना रहा था दहशत का माहोल। 25,27 आर्म्स एक्ट के तहक की गयी कार्यवाही। एक अन्य मामले में आरोपी के विरूद्ध 151CrPc के तहत की गयी कार्यवाही।


दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया।
पंडरिया-पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है,इसी तारतम्य में दिनांक 07जुलाई को थाना पंडरिया में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम सैगोनाडीह का ओम प्रकाश उर्फ गोलू पिता देवप्रसाद सतनामी उम्र 30 वर्ष पुराने बचे रूपये पैसे की बात को लेकर ओम प्रकाश उर्फ गोलू सतनामी के द्वारा मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे हसिया से मेरे गर्दन के पीछे उपर में,बाए कान के नीचे,बाए हाथ की भुजा में , पेंचकस से मेरे पीठ पर और हाथ में रखे चाकू को लहराते हुए चिल्लाने लगा । बचाने सामने आने वाले को भी जान से मारने को धमकी देने लगा। इस प्रकार से आरोपी गांव में दहशत का माहोल बनाने लगा।जिस पर थाना पंडरिया पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 294,323,506 भादवि. 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी ओम प्रकाश उर्फ गोलू पिता देवप्रसाद सतनामी उम्र 30 वर्ष निवासी सैगोनाडीह को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करते हुए, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


एक अन्य मामले में आरोपी लोमेश कुमार पिता गुलाब सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम भालूचुवा थाना भोरमदेव वर्तमान पता बैरागपारा पंडरिया को अपने मां पिता को शराब के लिए पैसे के मांग करता था।नहीं देने पर अश्लील गाली गलौज करता था।उक्त् आरोपी को CrPc की धारा 151 के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रआर. बलेश धुर्वे ,आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बन्छोर का विशेष योगदान रहा।