सरदार पटेल शक्कर कारखाना के श्रमिक कल्याण संघ ने अपने 15 सूत्रीय पूर्व में दिए गए मांग व वर्तमान मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । सरदार पटेल शक्कर कारखाना के श्रमिक कल्याण संघ ने अपने 15 सूत्रीय पूर्व में दिए गए मांग व वर्तमान मांग गोदाम में अनावश्यक श्रमिक रखे हैं। जिसे लेकर पंडरिया शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ के बैनर तले पदाधिकारी ,अध्यक्ष रमाशंकर विश्वकर्मा,सचिव अजय बंजारे,यूनियन प्रवक्ता संतराम वर्मा,सदस्य बिसेन साहू,सदस्य अश्वनी साहू अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल में बैठे हैं। पंडरिया शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ के द्वारा 15 मार्च को कारखाना में स्टोर पर हुए भ्रष्टाचार जांच और अन्य 13 सुत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिए थे। जिसे दबाने के लिए कारखाना प्रबंधक और कुछ नेताओं द्वारा नए श्रमिको के माध्यम से हमारे मांगों को दबाया जा रहा है। यूनियन के पदाधिकारी के खिलाफ झूठे हथकंडे अपनाया जा रहा है। गलत गलत तरीके से आरोप लगाया जा रहा है, ताकि यूनियन के पदाधिकारी और यूनियन को बदनाम कर सके। बदनाम करने के साथ भ्रष्टाचार के मुद्दा को दबाया जा रहा है।उनके द्वारा दिये ज्ञापन में

पंडरिया शक्कर कारखाना के शक्कर गोदाम में 20 से 25 नया श्रमिको को अनावश्यक कार्य पर रखा गया है,जिसे बाहर करने, सभी ठेका श्रमिक के कर्मचारियों का समान कार्य समान वेतन दिये जाने,वर्तमान महंगाई को देखते हुए रेस्ट दिवस को बंद किया जाए पूर्व में आवेदन का निराकरण करने,प्रोग्रामर में पदस्थ ठेका श्रमिक के कर्मचारी का डिग्री की जांच कर नियुक्त किया जाने,अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा बताया गया है कि सप्ताह में एक भी दिन अनुपस्थित है,तो उसका वीकली आप नहीं दिया गया है जिसकी जांच करने,ठेका श्रमिक के कर्मचारियों का वीकली आफ़ कम दिन बना है उसका सुधार कर भुगतान करने,पूर्व में स्टोर भ्रष्टाचार को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया था, जिसका अभी तक जांच कर निराकरण नहीं किया गया है जिसे तत्काल जांच कर कार्यवाही करने, ठेका श्रमिक की कर्मचारियों का माह का पेमेंट सप्ताह के अंदर करने,आउटसोर्सिंग बंद किया जाए उसके स्थान पर लोकल कर्मचारियों को प्राथमिकता दिए जाने,ठेका श्रमिक के कर्मचारियों को किसी भी बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिलता,प्लान में कार्यक्रम सभी कर्मचारियों को पर्सनल लोन दिलाने,पूर्व में दिए गए गाड़ी पार्किंग मांग को जल्द से जल्द पूर्ण करने, ठेका श्रमिक के सभी कर्मचारियों को सुरक्षा हेतु जूता हेलमेट ड्रेस आदि सामग्री श्रमिकों को तत्काल उपलब्ध कराने, श्रमिकों का पेमेंट श्रमिको को सूचना दिए बिना क्यों रोका गया है,जिसका भुगतान करने,श्रमिको के कार्य पर उपस्थित रहने के बाद भी पंचिंग मशीन में अनुपस्थिति दिखाता है, जिसको सुधरवाने,कल्याण संघ के जितने भी श्रमिक कर्मचारी मेंटेनेंस कार्य में एक साथ बुलाया जाए और श्रमिकों को मेंटेनेंस कार्य के कार्य रखने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।