महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ईंट भट्टे पर काम करने वाले 5 मजदूरों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना गढ़फुलझर गांव की है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक मजदूर ईंट भट्ठा में आग लगाने के बाद वहीं सो गए थे। माना जा रहा है कि धुएं से दम घुटने की वजह से मजदूरों की मौत हुई होगी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी।