सरोवर हमारी धरोहर, इसे सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी, नगर पंचायत पाटन के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने तालाब सफाई के लिए श्रम दान किया, पढ़िए पूरी खबर

बलराम यादव/9893363894

पाटन। सरोवर हमारी धरोहर इसे सहेजने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए । इसी को चरितार्थ करते हुए आज बुधवार  को नगर पंचायत पाटन में महामाया पारा वार्ड में स्थित तालाब पर सफाई अभियान चलाया गया । इस अभियान में खास बात यह रही की नगर पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधि पार्षद गण के साथ नगर पंचायत के सीएमओ, उपयंत्री यंत्री सहित उसकी टीम भी श्रमदान किया।  आज सुबह से ही तालाब का सफाई अभियान के लिए यह सभी श्रमदान के लिए पहुंचे श्रमदान कर तालाब सफाई की शुरुआत की गई। इस असवर पर नगर पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले, नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, सीएमओ सौरभ बाजपेई, उपयंत्री थानेश्वर वर्मा, जलज सावर्णी, सहित अन्य मौजूद रहे।