प्रदेश में 8 नवम्बर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निकले बम्पर भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि आज शाम 5 बजे तक, किंतु पोर्टल में सर्वर न होने के कारण आवदेकों को हो रही परेशानी

रायपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा की है। ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवम्बर यानि आज शाम 5 बजे तक रखा गया है किंतु सर्वर में हो रही परेशानी के चलते वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे चाह कर भी इसके लिए आवेदन नहीं कर रहे है। कई लोग आवेदन करने के पश्चात् सर्वर नहीं होने के चलते पेमेंट का भुगतान नहीं कर पा रहे। ऐसे में अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने की उम्मीद कर रहे है।