परिछेत्रीय साहू समाज झीट का अंतिम बैठक ग्राम पहंडोर पर हुआ सम्पन्न

पाटन।आज ग्राम पहंडोर मे परिछेत्रीय साहू समाज झीट का बैठक आहुत किया गया जिसमे भक्त माता कर्मा आरती उपरांत अतिथी स्वागत किया जिसके बाद परिछेत्र युवा संयोजक रूपेंद्र (राजु) साहू ने बताया की तहसील साहू पाटन के द्वारा 12जनवरी युवा महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे आप सभी का पावन उपस्थित हो साथ ही युवाओ को विशेष रूप से भाग लेना है चुकि युवाओ को समाज की दिशा मे आगे आना चाहिए क्योंकि कल उंही लोगो को समाज का संचालन करना है तत्पश्चात परिछेत्र अध्यक्ष कल्याण साहू ने समाज को सम्बोधित करते हुए बताया कि समाज सेवा ही प्रभु सेवा है झीट परिछेत्र द्वारा लगातार 17 इकाईयों मे बैठक सम्पन्न हो चुका है आज हमारे परिछेत्र का युवा के संदर्भ मे अंतिम बैठक सम्पन्न हो रहा है युवाओ को समाज के छेत्र मे जोडने हेतू तहसील साहू संघ पाटन के नेतृत्व मे 12 जनवरी का युवा सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है ईश आयोजन को लेकर गावो मे युवाओ मे काफी उसुकता देखने को मिल रहा है माता पिताओ को भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए ताकि उनके बच्चे समाज के छेत्र मे आगे आये समाज के गतिविधियों को परखे ताकि आज जो कुरीतिया समाज को प्रभावित कर रही है इसे रोका जा सके आज बहुत से युवा नशापान धुम्रपान के छेत्र मे बड रहे है इसी लिए युवाओ को सही रास्ता दिखाना अतिआवश्यक है! बैठक का अभार प्रदर्शन युगलकिशोर साहू ने कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित परिछेत्र अध्यक्ष कल्याण साहू जी संयोजक रूपेंद्र साहू संगठन सचिव श्री मति गायत्री साहू सचिव डोमन साहू युगल किशोर साहू मिडिया प्रभारी परस राम साहू मोहन साहू विष्णु साहू उमाकांत साहू पदुम साहू सेवा राम साहू उत्तम साहू प्रेम साहू गुलाब साहू एवं समाज के लोगो की उपस्थिति रही