नगरीय प्रशासन एवम विकाश विभाग के अंतर गत जन समस्या निवारण पखवाड़ा डोंगरगढ जिला राजनादगांव कृषि मंडी में रखा गया

केशव साहू,9302435161
डोंगरगढ़ जिला राजनादगांव में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गाय दिनाक 27 जुलाई से 11 अगस्त तक रखा गाय जिसमे आज वार्ड ना,22,23,24 का रखा गया। समस्या नल,जल ,नाली,बिजली,सड़क आवास संबंधित,राशन कार्ड,आयुष मान कार्ड और अन्य मुख्य समस्या पट्टा का रहा जिसमे हर साल शिविर लगता है मगर समस्या का निवारण कुछ चाटू करिताओ का ही हो पाता है और हर साल की तरह गरीब लाचार लोग समस्या ले के आते है और नगरपालिका में रद्दी के ढेर में दफन हो के रह जाता है मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ आज 10,07,2024 को शिविर की समाप्ति के समय में कदम रखे देखते है डबल इंजन की सरकार अब लोगो की समस्या दूर करती है या कागज़दो तक ही दफन हो के रह जायेगी