राजनांदगांव। शहर के सिंदगई वार्ड में सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। घटना बीती रात वहां के निवासी महादेव कौशिक के घर की बताई जा रही है। जब बिजली गुल रहने के दौरान दोनों बच्चे निधि कौशिक व आदि कौशिक गर्मी से परेशान होने के कारण पलंग से उतरकर जमीन पर सो गए। साथ में बच्चों की मां संगीता कौशिक भी सोई थी। रात में किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई। सुबह मृत बच्चों के शरीर पर सर्पदंश के निशान देखे गए। बसंतपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बच्चों की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
