नड्डा बेचने वाले के सूबे घर का ताला टूटा, सवा लाख रुपये के सोने चांदी का जेवरात पार, पड़ोसी के देखरेख में छोड़कर पूरा परिवार गया था यूपी

भिलाई । घर को सुना छोड़कर जाना एक नड्डा बेचने वाले वयापारी को महंगा पड़ा। सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोर करीब सवा लाख के सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक आवेदक रामकुमार मौर्य उम्र 29 साल मून बार के पीछे हिमालया किराना स्टोर्स के पास मछली मार्केट भिलाई में रहता है । नडडा बेचने का कार्य करता है। दिनांक 03.02.2022 को वे अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर पडोसी युगल किशोर सिंहा को देखरेख करने हेतु बताकर य.पी. सुल्तानपुर अपने गांव गया था। दिनांक 06.02.2022 को उसका पडोसी युगल किशोर सिंहा मोबाईल से फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखे अलमारी टूटा हुआ है तब वे दिनांक 07.02.2022 को घर वापस आया देखा घर का दरवाजा टूटा हुआ था। घर के अंदर का सामान बिखरा था। अलमारी का दरवाजा टूटा था अलमारी अंदर रखे चाबी से लाकर खुला हुआ था जिसमें रखे सोने चांदी के सामान 1. चांदी का करधन वजनी करीबन 500 ग्राम कीमती 10 हजार रूपये 2. सोने की चैन वजनी करीबन 10 ग्राम कीमती 30 हजार रूपये 3. सोने का मांग टीका वजनी करीबन 5 ग्राम कीमती 15000 रूपये, 4. चांदी का सिक्का 08 नग कीमती करीबन 2500 रूपये 5. सोने की 03 अंगूठी कीमती करीबन 45000 रूपये एवं 6. एक नाक की फुल्ली वजनी करीबन 05 ग्राम कीमती 15000 रूपये कुल जुमला कीमती 1,17,500 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा सूने मकान में दिनांक 05.02.22 के शाम 07.00 बजे से दिनांक 06.02.22 प्रात 06.00 बजे के मध्य घर के दरवाजा का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। छावनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।