पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत ग्राम पेंड्रीकला में हरदिहा मरार पटेल समाज महासभा बैठक रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में विधायक ममता चन्द्राकर उपस्थित हुए। विधायक चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में समाज के लोगो को आपसी समरसता बनाये रखने की अपील की।बैठक में लोरमी मुंगेली नवागढ़ एवम पंडरिया के पटेल समाज के लोग उपस्थित थे ।

सभा को ममता चन्द्राकर सहित,विशेषर पटेल पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष,लक्ष्मण चन्द्रवँशी विधायक प्रतिनिधि ,सरपंच जलेश्वर चन्द्राकर ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में रमाकांत शुक्ला महामंत्री,महेश पटेल,शंकर पटेल,नवल पटेल,दिनेश पटेल,सुदर्शन पटेल,मोहन पटेल,कांशी पटेल,गोपी पटेल,कुलेद पटेल,राधे पटेल,राजकरन,दादूराम छेदी पटेल ,योगेश पटेल एवं क्षेत्र से आये हुए समाजिक गण उपस्थित थे ।