तरीघाट में सीसी रोड का राशि आहरण मामला, जनपद के अधिकारी कर्मचारी का भूमिका संदिग्ध, कड़ाई से जांच होगी तो होगा मामला का खुलासा


पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम तरीघाट में सांसद विजय बघेल के निधि से बनने वाला सीसी रोड का मामला अब उलझता ही जा रहा है। निर्माण कार्य हुआ ही नहीं है और 3 लाख 75 हजार रुपए का भुगतान पंचायत को किया जा चुका है। आखिर इस तरह बिना निर्माण कार्य का मूल्यांकन किए कैसे राशि पंचायत के खाते में डाला गया। इसकी भी जांच होगी तो मामले में जनपद के कई कर्मचारी अधिकारी भी इसकी घेरे में आएंगे। अब ग्रामीण ग्राम पंचायत से लेकर जनपद मुख्यालय तक की जांच की मांग कर रहे है। जिससे कि मामले में किसने गड़बड़ी की है उसकी जानकारी हो सके।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत तरीघाट में सांसद निधि से सी सी रोड बनाने के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति हुई थी। जिसके बाद काम शुरू करने मुरूम भी बिछाया गया था। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते निर्माण का जगह बदलवाने संशोधन के लिए फिर भेजा गया। इधर जब संशोधन होता उससे पहले ही बिना कार्य किए 3 लाख 75 हजार  पंचायत के खाते से निकल लिया गया। अब इसमें जांच की जा रही है।