पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल की बैठक मुख्यमंत्री निवास घेराव के तैयारी के संबंध में संपन्न हुई

कल्याणी साहू

प्रदेश भाजपा द्वारा जारी जनहित के मुद्दों पर जारी संगठनात्मक आन्दोलन को गति देने आगामी 28 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के आवास का घेराव कर पार्टी बड़ा आंदोलन का आगाज करेगी इसे लेकर जामगांव आर भाजपा मंडल की अहम बैठक लोनिवि के विश्राम गृह में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ,28 फरवरी के इस आंदोलन को लेकर कार्यकर्ताओं के मध्य दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं विधानसभा प्रभारी सचिदानंद उपासने ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और सीएम हाउस घेराव में जंगी प्रदर्शन के लिये तैयार रहने को कहा !
बैठक में जिपंस हर्षालोकमणि चंद्राकर,
पं जागेश्वर शुक्ला,प्रभारी,देवेंद्र चन्देल,रोहित साहू,राजेश चंद्राकर, खेमलाल साहू,पूर्व सरपंच कन्हैया लाल साहू,भाजपा नेता धनराज साहू,पूर्व मण्डल अध्यक्ष शरद बघेल,दिलीप साहू,भगवान सिंह चंद्राकर,भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहू ने भी कार्यकर्ताओं से संवाद किया ! इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,तेजेन्द्र पिपरिया,नरेश केला,संजय चंद्राकर, मेघनाथ सागरवंशी,छगन साहू,शैलेन्द्री मंडावी,अभय ठाकुर,मनीषा देशलहरे,गायत्री यादव,मनीष जैन,योगेश्वर साहू,दीपक बंसोड़,श्रीकांत चंद्राकर,नरेंद्र धरमगुड़ी,टेसराम साहू,कमलेश साहू,तीरथ पटेल,अभिषेक सेन,कमल निर्मलकर,राधेश्याम राठी,अरुण चंद्राकर,हेमलाल साहू,दुर्गा चंद्राकर,राजेश चंद्राकर,टेमन छपहा,उज्ज्वल केला,अंगेश्वर साहू,करन पटेल,गोकुल वर्मा,सूरज निर्मलकर,कमलेश यादव,हीरेन्द्र साहू,कमलेश यादव,लोकेश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे !