कोण्डागाँव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन की सामान्य सभा की बैठक हुई सम्पन्न

आशीष दास

कोण्डागाँव । रविवार 14 नवम्बर को प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन कोण्डागाँव प्रेस क्लब की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सदस्यों से उनके सुझाव आमंत्रित किए गए वही कार्यकारिणी के पूर्व बैठक में तय किए गए एजेंडों पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में निर्माणाधीन भवन जल्द पूर्ण करने की मांग सदस्यों ने रखी जिस पर प्रस्ताव लाया गया कि विशेष रणनीति बनेगी जिसके अंतर्गत 26 जनवरी 2022 तक भवन का निर्माण कर पत्रकारिता से संबंधित गतिविधियों के लिए भवन लोकार्पण किया जाएगा। वहीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रत्येक तीन बैठक में जो सदस्य उपस्थित नहीं होंगे उन्हें कमेटी विशेषाधिकार प्रयोग कर निष्कासित करेगी। कुछ लोगो द्वारा प्रेस क्लब का नाम एवं उसके प्रतीक चिन्ह का उपयोग कर उससे मिलता जुलता वॉट्सऐप ग्रुप बनाने व गलत तरीके से प्रयोग की जानकारी पर सदस्यों द्वारा आपत्ति करने पर तत्काल उक्त ग्रुप को बंद करवाया गया वहीं भविष्य में किसी के भी द्वारा उक्त लोगो व नाम का गलत तरीक़े से उपयोग करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने का प्रस्ताव लाया गया।

बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अब प्रेस क्लब ग्रामीण अंचलों तक पहुंच ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो शासन को उक्त समस्याओं से अवगत कराते पत्रकारों के साथ ही समाज के विकास उत्थान के लिए कार्य करने पर कार्ययोजना बनाई गई।