पंडरिया ब्लाक अंतर्गत कोड़ापुरी युवा मडंल के सदस्यों ने गांव के स्कूली बच्चों तथा पर्यावरण सरंक्षण समिति पंडरिया ने विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के कोड़ापुरी युवा मडंल के सदस्यों ने गांव के स्कूली बच्चों तथा पर्यावरण सरंक्षण समिति पंडरिया,कुंडा व महका व नेऊरगांव से सदस्यों के साथ मिलकर मिडिल स्कूल कोड़ापुरी के सहयोग से विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।इस दौरान स्कूल परिसर व सड़क किनारे 7 कदम्ब का पौधा रोपित कर संरक्षित किया।युवा मंडल के सदस्यों ने ग्राम के अन्य लोगों से भी हर अवसर पर पौधारोपण कर उसे संराक्षित करने की अपील की है।युवा मंडल के सदस्यों व विद्यालय के शिक्षको ने पौधारोपण का कार्य नियमित रूप से करने की बात कही है।

जिससे आने वाले पीढ़ी को भविष्य में शुद्ध वायु व स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।इस दौरान पोखराज साहू ( शिक्षक), नेतराम चंद्राकर, पप्पू सेन, राजू निर्मलकर, दुर्गेश कुमार, पप्पू निर्मलकर, बिजेंद्र यादव व पर्यावरण संरक्षण समिति के मोहन राजपूत,अनुराग ठाकुर,गोविंद रजक,रोहित रजक,हमीद खान,रोशन कौसिल,गंगाधर राव, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।