
अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815
मुंगेली (पथरीया) कलेक्टर अजीत वसंत ने लगातार सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है की किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो और सभी किसानों को शासन की हर योजनाएं का लाभ मिले इसी आदेश का पालन करते हुए पथरीया एसडीएम प्रिया गोयल के द्वारा जब शुक्रवार निरीक्षण करने गए तब धान उपार्जन केन्द्र सांवतपुर में कृषकों के आड़ में बिचालिए का धान खपाये जाने की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पथरिया प्रिया गोयल के द्वारा तत्काल इसकी जांच हेतु नायाब तहसीलदार सरगांव डी.के कुर्रे एवं सहायक खाद्य अधिकारी प्रफुल्ल पाण्डेय को भेजा गया। अधिकारी धान खरीदी केन्द्र पहुंचने पर पाया गया कि ग्राम मोतिमपुर निवासी स्वरूप दास जो कि ग्राम कोटवार होने के हाथ ही 10 एकड़ का स्वामी भी है, अपने 200 बोरा महामाया धान की बिक्री हेतु दिनांक 10.12.2021 का टोकन कटाने के साथ ही इसे सोसायटी धान खरीदी केन्द्र सांवतपुर ले जाने हेतु ग्राम नगपुरा निवासी वीरेन्द्र तिवारी के ट्रेक्टर- महिन्द्रा 275 सोल्ड ट्रेक्टर को किराया पर लिया गया था। नियत दिनांक को वीरेन्द्र तिवारी के द्वारा अपने ट्रेक्टर को मोतिमपुर निवासी स्वरूपदास के यहां भेजने पर स्वरूपदास के द्वारा मात्र 100 बोरी धान को ही लोड कराया गया। इस स्थिति का अनुचित लाभ उठाने के लिए ट्रेक्टर मालिक वीरेन्द्र तिवारी के द्वारा स्वरूपदास कोटवार से मिली-भगत कर अपने स्वयं का 100 बोरी धान भी बिक्री हेतु सांवतपुर भेज दिया गया। जांच अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंच कर इस तथ्य की पुष्टि की गई। इस प्रकार से कृषक के नाम पर अन्य का धान बिक्री प्रमाणित पाये जाने पर फर्जी रूप से बिक्री हेतु लाये 100 बोरी धान (वजन 40.00 क्विंटल) को वीरेन्द्र तिवारी से जप्त कर धान उपार्जन केन्द्र सांवतपुर के प्रभारी श्री परस वर्मा की सुपुर्दगी में दिया गया। प्रकरण में ग्राम कोटवार की संलिप्तता को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया के द्वारा ग्राम मोतिमपुर के कोटवार स्वरूप दास को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। धान खरीदी केन्द्र सांवतपुर मे धान जप्ती की इस कार्यवाही में क्षेत्रीय आर. ए. ई. ओ.विनोद ईउमार एवं हल्का पटवारी उषा बघेल भी शामिल रहे। प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर मुंगेली को भेजा जा रहा है।