सुबह से ही खनिज विभाग की पाटन क्षेत्र में दबिश, रानीतराई में रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रेक्टर पकड़े गए, खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई जारी


पाटन। अवैध रूप से  रेत का परिवहन एवं खनन पर खनिज विभाग ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है  पिछले दिनों रेत से भरे एक दर्जन से अधिक हाईवा पर कार्रवाई किया था  वहीं बुधवार को सुबह भी खनिज विभाग की टीम दक्षिण पाटन क्षेत्र के ग्राम कौही, केसरा, बोरेदा के तरफ ताबिश दी।  रानी तराई के पास दो ट्रैक्टर को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। जिसे कार्रवाई करते हुए रानी तराई थाने के सुपुर्द गाड़ी को किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि अभी खनिज विभाग दुर्ग द्वारा कलेक्टर एवं जिला खनिज अधिकारी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है । इनमें आज खनिज निरीक्षक दीपक तिवारी के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम सुबह से केसरा, बोरेदा, कौही,रानी तराई क्षेत्र में दबिश दी । कौही से रेत लाते हुए दो ट्रैक्टर को रानी तराई  के पास पकड़ा गया। वहीं नदी किनारे भी जाकर देखा गया।  खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई की   खबर जैसे ही फैली तो  नदी पर रेत निकालने वाले लोग भी गायब हो गए। वहीं दो ट्रैक्टर पर कार्रवाई की जा रही है।