जशपुर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार एवं खनि अधिकारी जशपुर के मार्गदर्शन में खनिज अमला जशपुर द्वारा फरसाबहार तहसील क्षेत्र में खनिज मिट्टी ईट के अवैध उत्खनन संबंधित जांच किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत पमशाला में ईब नदी के किनारे किये जा रहे अवैध बंगला भट्ठों पर छापामार कार्यवाही की गई। उक्त क्षेत्र में खनिज मिट्टी ईट के अवैध उत्खनन कर्ता को नोटिस जारी करते हुए मिट्टी ईट के अवैध उत्खनन के 04 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जिसमें खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा में उल्लेखित प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार आगे भी जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण संबंधित मामले की नियमित जांच कर नियमानुसार कार्यवाही जाएगी।

- May 28, 2024
खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण संबंधित मामलों में की जा रही है कार्यवाही पमशाला में ईब नदी के किनारे किए जा रहे मिट्टी ईट के अवैध उत्खनन पर प्रकरण दर्ज
- by Balram Yadu