माता की चुनरी यात्रा लेकर बेलगांव पहुंची भक्तों का विधायक ने किया भव्य स्वागत, भंडारे का प्रसाद वितरण किया


केशव साहू

भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़
द्वारा माता की चुनरी यात्रा ग्राम बेलगांव पहुंची यात्रा रोक विधायक जी ने बाहर से आए पद यात्रियों का हाल चाल जाना और भांडरे का प्रसाद परोसे गए फिर यात्रा मां बमलेश्वरी मंदिर के लिए प्रस्थान किए।