सेलूद में दिखा चांद, करवा चौथ व्रतधारी महिलाओं ने चांद को देखकर की पूजा अर्चना, आसमान में बादल के कारण चांद देखने करना पड़ा घंटो इंतजार, देखिए फोटो गैलरी


पाटन। सुहागिन महिलाओं ने आज अपनी पति की दीर्घायु एवं अच्छा स्वस्थ, सुख समृद्धि की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत रखा । रात्रि को चांद को देखकर सुहागिन महिलाओं ने अपनी पति की पूजा अर्चना कर करवा चौथ का व्रत विसर्जन किया। मौसम में बादल आने के कारण आज चांद की लुका छुपी भी देखने को मिली । सुहागिन महिलाएं छत पर खड़े होकर चांद दिखने का इंतजार भी कर रही थी। कुछ समय के लिए सेलूद सहित आसपास के क्षेत्र में चांद नजर आए तो सुहागिन महिलाओं ने खुशी जाहिर की और पूजा अर्चना कर करवा चौथ व्रत की मान्यताएं जो है उसको पूरी की । बजरंग चौक से सेलूद में महिलाओं ने भी आज उत्साह के साथ करवा चौथ का उत्सव मनाया। इस दौरान आसमान पर चांद देखने के बाद उत्साह के साथ पूजा अर्चना किया।

बजरंग चौक सेलूद में करवा चौथ पूजा अर्चना की कुछ चुनिंदा तस्वीर