राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । पीछले चार दिनों से पंडरिया सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाने के श्रमिक कल्याण संघ द्वारा अपने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कारखाने में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल हड़ताल किया जा रहा था।जो मंगलवार दोपहर समाप्त कर दिया गया। श्रमिक कल्याण संघ के माध्यम से संघ अध्यक्ष द्वारा कारखाना प्रबंधक को सौपते हुए “निशर्त” अपना आंदोलन (भूख हड़ताल) को खत्म कर दिया गया है।श्रमिक कल्याण संघ अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा द्वारा अपने पत्र के निशर्त आंदोलन की समाप्ति की घोषणा करते हुए कारखाना प्रबंधक के ऊपर विश्वास जताया है।साथ ही कहा है कि कारखाना प्रबंधक हमारे संघ के मांगों पर विचार करते हुए पूर्ण करेंगे। अतः अपना आंदोलन समाप्त करते हुए,आंदोलन में बैठे हम पदाधिकारी अपने-अपने स्थानों पर निर्धारित कार्य पर वापस जा रहे हैं।
