राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर के नया बाजार मोड़ के पास सड़क पर लगने वाले अस्थायी दुकानों को सोमवार को नगर पंचायत द्वारा हटाया गया। ज्ञात हो कि बाजार मोड़ कुकदूर मुख्य मार्ग पर स्थित है ,जहां दिन भर वाहन चलते रहता है।यह नगर का सर्वाधिक व्यस्ततम मार्ग है।जहां भीड़ लगने से दुर्घटना हो रही थी।इसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत ने सोमवार सुबह मोड़ से सब्जी दुकानों को हटवाया है।नगर पंचायत ले अमला के हटने के बाद फिर से सब्जी विक्रेता के साथ – साथ बाहर से सब्जी व्यापारी भी पहुंच जाते हैं।
