मनवा कुर्मी समाज के नवनिर्वचित पाटन के राज प्रधान 28 अप्रैल को लेंगे शपथ

पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज पाटन के नवनिर्वाचित राज प्रधान युगल किशोर लेंगे शपथ और संभालेंगे समाज के दायित्व।। विपिन बंछोर ने बताया युगल किशोर जी 9 साल से युवा अध्यक्ष रहे है और समाज के लिए कार्य किए सामाजिक महिला, बुजुर्गों व युवाओंको प्रेरित कर अपने साथ जोड़कर रखें युगल किशोर जी 28/04/2024 दिन शनिवार को अनंत राम बरछिहा बहुउद्देशीय भवन नरदहा (रायपुर) के लिए पाटन के जगन्नाथ मंदिर व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर स्वामी आत्मानंद जी महाराज और डॉक्टर खूबचंद बघेल जी को पुष्प अर्पित कर समाज के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर पाटन से निकलेंगे नरदहा कुर्मी भवन शपथ ग्रहण के लिए जिसमें पाटन राज के पदाधिकारी गण और युवा कार्यकारणी के सभी सदस्य , महिला कार्यकारिणी के सदस्य और समाज के सभी कार्यकारिणी उपस्थित रहेंगे