ग्राम पंचायत बठेना के नवनिर्वाचित सरपंच और पंच ने ली शपथ

पाटन। ग्राम पंचायत बठेना में नवनिर्वाचित सरपंच उनिका वर्मा ने शपथ ली व 14 वार्डों के सभी पंचो ने शपथ ली जिनके नाम – सीता साहू, कामिन साहू,निर्मला साहू,उत्तरा यादव,भुनेश्वरी पटेल, द्रोपती (प्रकाश ), टिकेश्वरी सोनवानी ,राजनी यादव,तीख्य लाल डहरे,सालिक राम वर्मा,योगेन्द्र कुमार साहू,हेमंत कुमार ठाकुर, योगेश कुमार वर्मा,दिनेश कुमार वर्मा

इस अवसर पर भाजपा नेता जीतेन्द्र वर्मा, और भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।