ग्रामीण क्षेत्रो मे मकान नम्बर प्लेट लगाने का आदेश निरस्त…

पंडरिया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया के पत्र क्रमांक 862/स्टेनो /अ.वि.अ./2024 पंडरिया के द्वारा जारी ज्ञापन के परिपालन मे  मुख्यकार्यपालन अधिकारी पंडरिया द्वारा कार्यालयीन ज्ञापन क्रमांक/1007/नप्ले /ज. प./2024 दिनांक 9 जुलाई सरपंच /सचिव ग्राम पंचायतो को ग्रामीण क्षेत्र के मकानों मे गांव के घरों मे नम्बर प्लेट लगाने के लिए निर्देश जारी किया गया था।

जिसमे कहा गया था कि सरपंचो जनप्रतिनधियों एवं गांव के गणमान्य नागरिकों के सहमति आधार पर न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर गांव के घरों मे नम्बर प्लेट लगाने कि अनुमति NGO को दिए जाने का लेख पत्र के माध्यम से किया गया था। लेकिन शुल्क निर्धारण किये जाने के कारण मकान मालिकों के द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई।

साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित शुल्क प्राप्त कर नंबर प्लेट लगाने पर असहमति व्यक्त कि जा रही थी,जिस वजह से पंचायतो को जो निर्देश जारी किये गए थे, उसे सी ई ओ पंडरिया के द्वारा कार्यालयीन ज्ञापन क्रमांक 1248/नप्ले /ज. प. पंडरिया द्वारा पूर्व मे पंचायतो को जारी दिशा निर्देश को निरस्त कर दिया गया है।