नाबालिक बालिका को खरीदी बिक्री कर जबरदस्ती शादी करने के आरोप में अन्य तीन महिला आरेपियों को किया गया गिरफ्तार

आशीष दास

कोंडागांव/विश्रामपुरी । चौकी बांसकोट में दिनांक 13 फरवरी को प्रार्थी ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 14 वर्ष की नाबालिक बेटी घर से बिना बताये धमतरी काम करने चली गई थी जो दिनांक 05/06/2021 को फोंन से बतायी कि वह धमतरी की राईस मील में काम कर रही है कुछ दिन बाद नाबालिक बेटी से कोई संपर्क नही होने पर वे आस पास तलाश किये पता नही चलने पर व नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले जाने की संदेह पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 17/22 धारा 363, 370, 376 भादवि 4 6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये व लड़की नाबालिक होने से पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केसकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम को नाबालिक के पता तलाश पर रवाना किया गया था नाबालिक अपहृता के पता तलाश के दौरान पीड़िता को आरोपी कृष्णकुमार सेन निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा के कब्जे से बरामद कर पीड़िता का कथन लिया गया, जिसमें वह बतायी कि रूखमणी मरकाम, सुनीता वर्मा उसे बहला फुसलाकर रायपुर में नीनादर कौर उर्फ नीलम के यहां लाये वहां से हरियाणा निवासी प्रदीप उर्फ कालु यादव अपने साथ हरियाण जे जाकर मेरी शादी जबरदस्ती कृष्ण कुमार सेन से करा दी गई। प्रकरण के आरोपी प्रदीप उर्फ कालू यादप एवं कृष्ण कुमार सेन दोनो निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा को पुर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा चुका है आरेपियों से पुछताछ पर रूखमणी मरकाम, सुनीता वर्मा, नीनदार कौर उर्फ नीलम का नाम लिया गया था, उक्त तीनो महिलाओं को आज दिनांक को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताये कि पीड़िता को बहला फुसलाकर उसके घर से रायपुर ले जाकर हरियाणा निवासी प्रदीप उर्फ कालू यादव के पास 80,000 रूपये में बेचने की बात कबुल किये है तथा बिक्री की रकम को आपस मे तीनो ने बांट लिये थे। आरोपियान (01) निनदार कौर उर्फ नीलम पति सुखबिन्दर सिंह उम्र 37 वर्ष जाति पंजाबी निवासी अटल आवास डूमरतालाब थाना आमानाका रायपुर जिला रायपुर छग (02) सुनीता लोधी उर्फ सुनीता वर्मा पति तीजू लोधी उम्र 55 वर्ष जाति लोधी निवासी नवागांव रोड मकेश्वर वार्ड 09 थाना कोतवाली धमतरी जिला धमतरी छग (03) रूखमणी मरकाम पति जयलाल मरकाम उम्र 29 वर्ष जाति गोंड़ निवासी राहटीपारा बालेंगा चौकी बांसकोट जिला कोण्डागांव छग के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबुत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विवेक सेंगर प्रआर. 94 राजेन्द्र बघेल ,आर. 632 यशवंत मरकाम म..आर. 436 नर्मदा मरकाम का विषेष योगदान रहा।