पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम तर्रा में इन दिनों जुआ सट्टा से ग्रामीण काफी परेशान है। ग्राम में मुनादी कराई गई है कि अब जो भी जुआ सट्टा में संलिप्त रहेगा उनके खिलाफ थाना में सूचना देकर अपराध दर्ज कराएगा। सरपंच योगेश चन्द्राकर ने बताया कि तर्रा में पिछले कुछ दिनों से जुआ खेलने वालों की संख्या बढ़ रही थी। दूर दूर से जुआ खेलने वाले गाँव मे आने लगे है। इससे गॉव का शांति भंग हो रही है। इस कारण ग्रामीण व्य्वस्था को देखते हुवे मुनादी कराई गई है।
- November 17, 2021