पाटन। पुरनचंद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तर्रा में कक्षा बारहवीं का रिजल्ट 84%एवं कक्षा दसवीं का परिणाम 91%रहा। कक्षा बारहवीं में कु डिंपल चंद्राकर लोहरसी ने 83%लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही दसवीं में कु माया ने 88%अंक पाकर प्रथम स्थान एवं ऋतु पटेल सावनी ने 85%अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस तरह शाला का परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रज्जू सोनी समस्त सदस्यगण प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बधाई बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

- May 8, 2025
तर्रा स्कूल का परिणाम से पालकों के खिले चेहरे, दसवीं में माया और बारहवीं में डिम्पल प्रथम स्थान कर, एस एम सी सदस्य रज्जू सोनी ने दी बधाई
- by Balram Yadu