रूही में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में मतदान के दौरान पंचायत के बाहर तैनात रहेंगे सतनामी समाज के लोग, फरार उपसरपंच की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग, सतनामी समाज के पाटन परिक्षेत्र के संरक्षक ने दी जानकारी


पाटन। संरक्षक तहसील परिक्षेत्रीय सतनामी समाज  पाटन राजेंद्र बघेल ने प्रेस को जारी बयान में कहा है की ओछी राजनीति करने वाले व्यक्तियो ने सतनामी समाज के गौरव संघर्षशील बेटी ग्राम रूही सरपंच कु० भारती जांगड़े को आज फिर अग्नि परीक्षा देने के लिए मजबूर कर दिया है ।


                   उन्होंने बताया की सतनामी समाज के विरोधी लोगों के इशारे पर एक बार फिर कु० भारती जांगड़े को पद से हटाने पुनः अविश्वास प्रस्ताव लाया है, पूर्व में भी एक बार और अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसमें विरोधियों को मुंह की खानी पड़ी थी और सच्चाई की जीत हुई थी। भारती जांगड़े जब से सरपंच बनी है तब से अकेले ही संघर्ष करते नजर आ रही है। राजेंद्र बघेल ने बताया की रूही पंचायत का उपसरपंच  पर आरोप दर्ज है। वे आज भी पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा है, क्या पाटन या दुर्ग पुलिस इतना कमजोर हो गई है की एफआईआर दर्ज होने के  करीब 6 माह बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है,  उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है की यह सब किसके इशारे में हो रहा है क्षेत्र की जनता और सतनामी समाज को अच्छे से पता है।


राजेंद्र बघेल ने कहा की समाज की बेटी के साथ अन्याय हद पार कर गई है अब बहुत हो गया सतनामी समाज के ऊपर अन्याय, अत्याचार, हम लोग अब चुप रहने वाले नही है । यदि दिनांक 17.04.2023 दिन सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव मतदान के दिन आरोपी व्यक्ति उपसरपंच हितेंद्र पटेल वोट डालने के लिए आता है तो  पाटन विधान सभा के सतनामी समाज के लोग रूही पंचायत के सामने बैठ कर धरना प्रदर्शन करेंगे, उक्त फरार आरोपी उप सरपंच को मतदान में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए समाज के प्रमूख और ओजश्वी नव युवा कार्यकर्ता तैयार रहेंगे और समाज की बेटी को न्याय दिलाने में डा बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा की  शासन प्रशासन द्वारा फरार आरोपी को मतदान करने सहयोग प्रदान करने की स्थिथि में समाज पुरजोर विरोध करेगा इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की स्थिति में सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी ।