पाटन।नगर पंचायत पाटन अंतर्गत वार्ड 4 भाठापारा में 24 लाख रु. की लागत से गोठान का निर्माण प्रारम्भ हो रहा है। ले आउट पश्चात् अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप ने स्थल का निरीक्षण किया, तथा नाली, रोड एवं गोठान को सुव्यवस्थित निर्माण करने दिशा निर्देश दिया। साथ ही गोठान में हाई मास्क लाइट लगाने का आश्वासन दिया। उक्त स्थल पर उपयंत्री थानेश्वर वर्मा, संदीप कश्यप, पार्षद चंद्रकला सोनू यादव, मनोज शर्मा, गोपाल कौशिक, बबलू साहू, सेवाराम यादव, अलख ठाकुर, केसर यादव सहित अनेक वार्डवासी उपस्थिति थे।

- January 28, 2022