बाबा गुरु घासीदास जी का जीवन-दर्शन नई पीढ़ियों को मानवता का संदेश देता रहेगा: रवि चंद्रवंशी

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की ओर से 18 दिसम्बर को संत बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर पंडरिया नगर में निकली भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिसमे आसपास के गावो से निकली शोभायात्रा नगर के गांधी चौक होते हुए पूरी शहर भ्रमण किया। जोगी कांग्रेस छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत भूमि में अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया है। उनमें से एक बाबा गुरु घासीदास है ,जो मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबा गुरु घासीदास के विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने सामाजिक समानता और समरसता का मनखे मनखे एक समान का जो संदेश दिया था, उससे समाज में नई जागृति आई।समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के प्रबल विरोधी बाबा गुरु घासीदास ने समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में अतुलनीय योगदान दिया था। सतनाम पंथ के संथापक बाबा गुरु घासीदास सामाजिक परिवर्तन के पथ प्रदर्शक थे। जिन्होंने मानव जाति को सत्य से साक्षात्कार कराया। चंद्रवंशी ने कहा बाबा गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ,जब समाज में भेदभाव, छुआछूत, ऊंचनीच चरम सीमा में था, बाबा ने ऐसे समय में सामाजिक एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। बाबा न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की। अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान व शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया। उनका मानना था कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक रूप से समान है।उनके साथ भेदभाव करना मानवता के विरुद्ध है। गुरु घासीदास का जीवन-दर्शन आने वाली कई पीढ़ियों को मानवता का संदेश देता रहेगा। रवि चंद्रवंशी ने कहा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री लोकप्रिय नेता स्व अजीत जोगी ने अपने जीवन काल में बाबा के संदेश को जन जन तक पहुंचाया।अब उनसे प्रेरणा लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के हजारों लाखों कार्यकर्ता बाबा गुरु घासीदास के विचार को घर घर पहुंचाने का काम करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, खुमान कुर्रे, जलेस्वर खूंटे, मंतराम बघेल, विजय श्रीवास, मिलाउ पन्द्राम, भुवनेश्वर बर्मन, राहुल चंद्रवंशी, रूपेश ,नंदलाल सुनील बंजारे, प्रमेश दिवाकर, सतिवेद्र डॉहिरे, विकास दिवाकर, धरमवीर पात्रे, पंकज बंजारे,सहित कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।