गोल्ड मेडल जितने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत, प्रदेश व जिले एवं ग्राम का किया नाम रोशन

अंडा । मास्टर सीनियर एथलेटिक्स डिस्कस थो ,कबड्डी, गोल्ड मेडल जीतने में गांव वालों ने भव्य स्वागत किया गया। जिसमें भारत यादव कुथरेल ,पीला राम पारकर आलबरस ,जेबा खान डुमरडीह उतई ,व रितू थामी सेलूद सभी मास्टर सीनियर एथलेटिक्स डिस्कस थो ,व कबड्डी मै गोल्ड मेडल जीता यह आयोजन ने संयुक्त भारत खेल फाउंडेशन इंडिया व नेपाल खेल फाउंडेशन और,भूटान खेल फाईडेशन, श्रीलंका खेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में 21 नवंबर से 25 नवंबर 2021 तक आयोजित हुआ और मास्टर सीनियर एथलेटिक्स डिस्कस थो व कबड्डी मैं टीम कि प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड मेडल जीता व साथ ही जिसमें इंडिया टीम से 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ से 4 खिलाड़ी ने प्रतिनिधित्व इंडिया का किया और सभी ने गोल्ड मेडल हासिल कर अपने वर्गों में दक्षता हासिल किया सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से मास्टर एथलेटिक्स में गए थे और यह खिलाड़ी नेपाल में अपना परचम लहराकर इंडिया का नाम रोशन किया वह छत्तीसगढ़ का वह दुर्ग जिले व गांव का नाम रोशन किया

स्वागत में राजश्री प्रेरणा प्रदीप चंदाकर संरपच ग्राम पंचायत कुथरेल ,लोमस चंदाकर उपसरपंच कुथरेल ,प्रदीप चंदाकर पूर्व सभापति जनपद पंचायत दुर्ग ,आशा देशमुख संरपच ग्राम पंचायत आलबरस , हेम कुमारी देशमुख जंनपद सदस्य तिरगा,नंदकुमार देशमुख पूर्व संरपच ग्राम पंचायत तिरगा ,प्यारे लाल देशमुख राम रतन निषाद,भूवन पारकर ,भेल सिंह देशमुख ,रामेश्वर नि षाद ,प्रदीप पाटिल उप संरपंच डुमरडीह ,नवीन देशमुख ,ढाल सिंह ,दीपक विश्व कमाँ ,तोप सिंह ,भीम पारकर, गुमेन्द यादव उप सरपंच भरदा,संजू यादव खिलेन्द यादव , ईरेश्वर ,रुखमणी देशमुख, बिमला पारपर ,भारती पारकर, लाल जी देशमुख, नेमन देशमुख ,हेमंत देशमुख, अनेश देशमुख ,अजय पारकर ,टोमेन्द देशमुख ,मोरध्वज साहू ,शुभम, कुंदन चंदाकर ,कृष्ण कुजाम,गोविंद देशमुख, जीतेंद्र सेन ,हिमाचल देशमुख , जीतेंद्र देशमुख ,तुकेश पारकर, राहुल डुमरडीह, इन सभी लोगो ने भव्य स्वागत किया।