रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए दुर्ग सेक्टर महाविद्यालय के खिलाड़ियों का हुआ चयन

रायपुर । शारीरिक शिक्षा विभाग रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 19.10.2022 से 20.10.2022 तक आयोजित किया जा रहा है जिसके लिये दुर्ग सेक्टर महाविद्यालय की फुटबॉल टीम का चयन किया गया टीम में चयनित खिलाड़ी अभिषेक, भोलेन्द्र, मधु , यमन ,शाशवत दीक्षित, सचिन, सुरेश, लोकेश,भावेश,हिमांशु, एम साई राज,विशात, देशराज, चुडामणी, रामेश्वर, डी रौबी, सजेनद्र टीम के कोच लक्षमेद्रं कुलदीप ओर मैनेजर मनीष टोप्पो चयनित टीम को डॉ नरेश धर दीवान ने शुभकामनाएँ दी।