धान चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, संदेशंके आधार पर युवकों से की गई पूछताछ के बाद युवकों ने कबूल किया चोरी करना

दुर्ग। जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूदा में चार कट्टा धान चोरी करने वाले दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार पीडित तोमन लाल टंडन निवासी ग्राम रूदा ने गुंडरदेही थाना पहुंचकर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 नवंबर को संगिता गेण्ड्रे के घर के सामने कोठार बनाकर हार्वेस्टर से सरोना धान की मिंजाई कर रहे थे। जिसे मध्य रात्रि को कोई अज्ञात चोर चार कट्टा धान को चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था।

संदेह के आधार पर आर्यन गेण्डे एवं प्रवीण कुर्रे के द्वारा चोरी करने का शंका जाहिर कर विवेचना मे लिया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण के संदेही आर्यन गेण्ड्रे व प्रवीण कुर्रे से पुलिस ने पूछताछ की। आरोपितो ने घटना को 22 नवंबर की रात को तोमन लाल टंडन के खलिहान मे रखे चार कट्टा सरोना धान को चोरी कर कोठार के बगल में बेदराम टंडन के सुने मकान में छुपा कर रखना बताया। पुलिस ने आरोपितों की निशांदेही पर चार कट्टा सरोना धान को जब्त लिया।