धमधा। शासकीय प्राथमिक शाला सेवती विकासखंड धमधा में हमर पहुंना के तहत थाना नेवई के सहायक उप निरीक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी राजेश् मणि सिंह पहुना के रूप में उपस्थित हुवे शाला के बच्चों को पढ़ाई एवं खेल के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बच्चों से भविष्य में क्या बनना है क्या सोचे हैं उसके संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना कैरियर बनाने के संबंध में जानकारी दी गई इस अवसर पर ग्राम के सरपंच एवं गणमान्य व्यक्ति एवं जनसमूह समुदाय उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक शाला के हेड मास्टर नशीने सर द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत कर शुरुआत की गई उसके बाद ग्राम सरपंच एवं अन्य शिक्षण द्वारा उद्बोधन दिया गया तत्पश्चात हमर पहना के मुख्य अतिथि राजेश मनी जी द्वारा विस्तार से शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र संबंधित जानकारी दी गई एवं अंत में हमर पहुना के अतिथि द्वारा बच्चों को पेन कॉपी डॉट पेन पेंसिल रबर कटर एवं अन्य पढ़ाई संबंधी खेल सामग्री प्रत्येक छात्र छात्राओं को वितरण की गई उक्त कार्यक्रम में साला परिवार के शिक्षिका वंदना देशमुख बहुरा मैडम एवं उमा सिंह राजपूत उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका उमा सिंह राजपूत द्वारा आभार व्यक्त किया गया

- December 6, 2022