रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर । गुरुवार की शाम को हुई तेज मूसलाधार बारिश अक्टूबर माह में भी रोजाना हो रही बारिश ने शहर का तापमान अभी से गिरा दिया है। बुधवार की शाम 6 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई और दशहरा के मौके पर रावण दहन के लिए पहुंचे हजारों लोग तेज बारिश में सराबोर हो गए। वहीं गुरूवार को भी शाम 6 बजे से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश के बाद शहर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक गिर चुका है। वातावरण में ठंडकता महसूस की जा रही है। रोजाना हो रही इस बारिश ने धान उत्पादक किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी है।क्योंकि जिले के अधिकांश इलाकों में अभी धान की फसल पर बालियां आ चुकी है। अभी धान की बालियों में दाने ठोस नहीं हुए हैं। बालियों के भीतर दूध भरे हैं। तेज मूसलाधार बारिश की मोटी बूंदों से नाजुक बालियां फट रही हैं और इनके भीतर भरा दूध बह जा रहा है। किसान इस नुकसान से परेशान है।
