दुर्ग-सड़को पर गड्ढे भाजपा के कमीशन खोरी के पुख्ता सबूत है। – प्रतुल चंद्राकर

दुर्ग।छत्तीसगढ़ भाजपा शासन के 15 सालो मे लाखों करोड़ों खर्च कर सड़कें बनाई आज वह सड़के समय सीमा से पूर्व उखड़ रहे सड़कों पर गड्ढे पड़ रहे और भाजपा इन्हीं खराब उखड़े सड़को को मुद्दा बना रही..! वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि उन्होंने 60000 किलोमीटर सड़क छत्तीसगढ़ में बनाया जबकि छत्तीसगढ़ में कुल 32833 किलोमीटर है?
तो रमन सिंह जी बताएं क्या 27167 किलोमीटर सड़क कागज में ही बनाये थे?
प्रतुल कौशल चंद्राकर जिला महासचिव आईटी सेल एवं सोशल मीडिया ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने देश और प्रदेश की राजधानी बिलासपुर को ही बता दिया, तमाम भाजपा नेता भूपेश बघेल सरकार के कामकाज देख बौखला गये है