राकेश सोनकर

कुम्हारी
कुम्हारी मड़ई आयोजक समिति ने आगामी आदेश तक कुम्हारी पालिका क्षेत्र अंतर्गत होने वाले मड़ई आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को टालने का निर्णय लिया है। कुम्हारी नगर वासियों को कुम्हारी मड़ई मेला महोत्सव के लिए आगामी कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर फिलहाल मड़ई का आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
कुम्हारी मड़ई मेला आयोजन समिति की बैठक में 9 जनवरी दिन रविवार को होने वाले कुम्हारी मड़ई मेला की तैयारियों पर चर्चा हुई। समिति के अधिकतर सदस्यों ने देश व राज्य में कोरोना के बढ़ते हुए केस पर चिंता व्यक्त की व सदस्यों ने बताया कि देश ही नही राज्य में तेज गति से कोरोना के मरीजों में वृद्धि हुई है यहीं नही कुम्हारी नगर में भी कुछ दिनों में कोरोना के 6 से 7 केस मिले है जिस कारण से मड़ई मेले का कार्यक्रम व रात्रिकालीन सांस्कृतिक आयोजन लोकरंग अर्जुन्दा को तत्काल रोकने का फैसला लिया गया है। राज्य शासन व जिला प्रशासन के आगामी आदेश तक ये तमाम कार्यक्रम स्थगित की जाती है। समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि ऐसे महोत्सव में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाएगा।