नगरी/सिहावा,बेलरगांव।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के वनांचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बेलरगांव तहसील के बेलरगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।बताया जा रहा है कि बेलरगांव पीएचसी संस्थागत प्रसव कराने में पूरे नगरी ब्लॉक में प्रथम स्थान पर है, यहां पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जय किशन नाग के नेतृत्व में समस्त नर्सिंग स्टॉफ और अन्य कर्मचारियों के सहयोग से 2024 – 25 में कुल 120 संस्थागत प्रसव कराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है,इतना ही नहीं बल्कि डॉ. सहित समस्त स्टॉफ के बेहतर प्रयास और सहयोग से मातृमृत्यु दर भी से घटकर एक हो गई है।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. जय किशन नाग ने बताया कि यहां प्रसव के पूर्व और बाद में महिलाओं को मिलने वाले संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है,यहां उपचार के लिए पहुंचे मरीजों ने भी बताया कि उन्हें यहां पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है, जिनका वे लाभ उठा रहे हैं, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यहां के अधिकारी कर्मचारी,नर्सिंग और फील्ड स्टॉफ जनमानस के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए शासन के द्वारा संचालित किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सुचारू रूप से क्रियान्वित कर रहे हैं,लिहाजा वनांचल क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
बताया गया कि बीते वर्ष यहां मातृमृत्यु दर चार थी,जो मितानिन, फील्ड स्टॉफ और डॉक्टर द्वारा नियमित रूप गर्भवती महिलाओं के घर – घर जाकर स्वास्थ्य जांच किया गया,लिहाजा मातृमृत्यु घटकर एक हो गया है,जो विभाग और लोगों के लिए बेहद सुखद ख़बर है,गौरतलब है कि बेलरगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले के दूरस्थ अंतिम छोर पर है,जो बड़ा क्षेत्र है.. और करीब अड़तीस हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करती है,वहीं इस मामले में सीएमएचओ यू. एल. कौशिक ने बताया कि बेलरगांव पीएचसी में बहुत अच्छा काम हो रहा है,मैं वहां दो बार विजिट किया हूं दोनों बार सब कुछ सही पाया, पूरी टीम की लगन और मेहनत है..हमारा पूरा प्रयास रहता है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
