आशीष दास
कोंडागांव/विश्रामपुरी । कोंडागांव कलक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के संबंध में ग्राम पंचायतों में मजदूरी भुगतान, रोजगार की मांग, समस्याओं का निराकरण करने तथा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक वन अधिकार पत्र धारी हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने एवं ग्रामीणों में योजना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर के जनपद पंचायत बड़ेराजपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्तरबुडरा में मनरेगा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों को मनरेगा मजदूरों के अधिकार के बारे में बताया गया मजदूरी कार्य करने के बाद 7 दिवस या अधिकतम 15 दिवस के भीतर भुगतान प्राप्त होने के जानकारी दिया गया, कार्य करने दौरान दुर्घटना या अपंगता होने की स्तिथि में मुआवजा के प्रावधान के बारे में बताया गया वहीं वर्तमान समय में मनरेगा मजदूरी दर 204 रूपए संबंध में जानकारी दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जल संवर्धन को बढ़ावा देने डबरी, कुआँ, खोद कर वाटर लेबल को बढ़ाने पर जोर दिया गया। बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए भूमि सुधार, व्यक्तिगत कार्य मुर्गीपालन, बकरी पालन, सुकर पालने हेतु प्रोत्साहित किया गया।मनरेगा चौपाल में ग्राम पंचायत बस्तरबुडरा में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक सहित कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा लक्ष्मीकांत सोनबोइर एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।
