पाटन क्षेत्र में नही थम रहा है अवैध शराब बिक्री का सिलसिला, पाटन से खरीदकर अभनपुर में अवैध शराब खपाने के फिराक में था, पुलिस ने घराबंदी कर पकड़ा, लगातार पकड़ा रहे है अवैध शराब कोचिया, आखिर कब बंद होगी अवैध शराब की बिक्री


बलराम यादव/9893363894

पाटन। पाटन क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री बढ़ रही है। आलम यह है की अब पाटन शराब दुकान से शराब खरीदकर दूसरे जिला में खपाया जा रहा है। पाटन पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को अवैध शराब के पकड़ा जो को अभनपुर क्षेत्र का है। वे पाटन शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब खरीदकर अभनपुर क्षेत्र में खपाने की तैयारी में थे। लेकिन समय रहते पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध शराब के साथ एक कोचिया को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रितम निर्मलकर जो की अभनपुर क्षेत्र के ग्राम ढोढरा का रहने वाला हैं उनको अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडा गया ।

मौके पर तलाशी ,बरामदगी पंचनामा तैयार कर आरोपी के पेश करने पर एक छीटदार प्लास्टिक के झोला में रखे 18 नग पाव देशी मसाला शराब मिला। पुलिस कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी पाटन पुलिस द्वारा महामाया चौक, सहित शराब दुकान के आसपास शिकोला चौक में अवैध शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे कोचियो को पकड़ा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन अवैध शराब बिक्री नही थम रही है।