खनिज विभाग की दबिश, पांच हाइवा अवैध खनिज का परिवहन करते धरे गए, दो हाइवा रेत वा तीन हाइवा में गिट्टी भरा था, पाटन, अंडा और मचांदूर

बलराम यादव/9893363894
पाटन। जिला खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर आज ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश दी गई। अंडा मचंदूर एवं पाटन क्षेत्र में आज खनिज विभाग की टीम ने पांच हाईवा में अवैध रूप से खनिज का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इनमें दो हाईवा में रेत एवं तीन हाईवा में गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक भरत बंजारे के नेतृत्व में उनकी टीम ने आज अचानक दबिश दी । अंडा एवं मचांदूर क्षेत्र में तीन हाईवा में गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें संबंधित सीमा क्षेत्र के थाने में खड़ी कराई गई है। इसी तरह से रानितराई के पास भी हाईवा में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसे भी आज खनिज विभाग की टीम ने पकड़ा है। सभी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। खनिज निरीक्षक भरत बंजारे ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।