देश के असली हीरो का नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

केशव साहू

डोंगरगढ़ । विकासखंड के ग्राम लेडीजोब निवासी श्री रेवाराम पटेल जी 19 वर्षों तक भारतीय सेना के माध्यम से भारत माता की सेवा करने के पश्चात नायक के पद से सेवानिवृत्त होकर माँ बम्लेश्वरी देवी जी की पावन नगरी डोंगरगढ में आगमन हुआ इस अवसर पर सनातन जागृति सेवा संस्थान ,प्रेस क्लब डोंगरगढ़ सहित नगर के विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। मैं प्रेस क्लब डोंगरगढ़ की ओर से सेना नायक देश के असली हीरोश्री पटेल जी का स्वागत,अभिनंदन करते हुए रैली निकाली गई और इनके उज्वल भविष्य की कामना किया गया।