दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू निवास घेराव करने निकले ,भाजपा जिला दुर्ग और भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय विधायक एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के मीनाक्षी नगर स्थित निवास के घेराव करने भाजपा कार्यकर्ता महाराजा चौक आदर्श नगर दुर्ग में एकत्र हुए। जहां से रायपुर सांसद सुनील सोनी की विशेष उपस्थिति, भाजपा के दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के संयुक्त नेतृत्व और जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल एवं विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास मार्गदर्शन में दोपहर 1 बजे घेराव हेतु जनसमूह गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास की ओर पदयात्रा करते हुए निकला।
पुलिस द्वारा गृह मंत्री निवास के सामने बेरिगेट लगाया गया था ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड के पास जमकर प्रदर्शन किया और करीब 20-25 भाजयुमो कार्यकर्ता बैरिकेडिंग से कूदकर मंत्री निवास तक पहुंचने में सफल हुए।


घेराव के दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री का विधानसभा है, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है लेकिन गृह मंत्री के विधानसभा और जिले में कम से कम हालात बदतर नहीं होने चाहिए। गृह मंत्री का जिला और निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद लगातार बढ़ते अपराध दुर्ग की जनता को आतंकित कर रहे हैं, असामाजिक एवं गुंडा तत्वों ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। दुर्ग ग्रामीण और शहर विधानसभा में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न है।

दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि रविवार की रात दुर्ग शहर में चंडी मंदिर के पास एक मां के सामने उसके दो बेटों को गुंडा तत्वों ने खुलेआम चाकू मारा और हत्या कर दी, अमलेश्वर में एक सोना व्यापारी की दिनदहाड़े भरे बाजार में हत्या कर लूटपाट हो जाती है लेकिन पुलिस गृह मंत्री के इशारे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर एफआईआर करने में तत्परता दिखाती है, पुलिस यही तत्परता यदि अपराधियों को पकड़ने में लगाती, तो कानून व्यवस्था दुर्ग जिले में अच्छी तरह से स्थापित हो जाती। आज दुर्ग जिला पूरे प्रदेश में सर्वाधिक अपराधिक घटनाओं के लिए बदनाम हो चुका है। दुर्भाग्य है कि गृह मंत्री से अपना ही जिला नहीं संभल रहा है।
घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, पूर्व विधायक जागेश्वर साहू, सहकारिता नेता प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, अलका बाघमार, अजय तिवारी, जिला मंत्री आशीष निमजे, रोहित साहू, विधानसभा आंदोलन प्रभारी दिनेश देशमुख, आंदोलन सह प्रभारी भारतेंदु गौतम एवं शत्रुघ्न साहू, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, भाजयुमो प्रदेश प्रचार प्रमुख आकाश सिंह ठाकुर, मोहन देवांगन, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, अनूप गटागट, देवेंद्र चंदेल, शिव चंद्राकर, दिनेश पाटिल, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष राजू लाल नेताम, अवध साहू, पप्पू चंद्राकर, सोनू राजपूत, खेमलाल चंद्राकर, रूपनारायण शर्मा, मनोज अग्रवाल, अजय बाबा भट्ट, अमर भोई, गौतम वैद्य, अमर यादव, संदीप भाटिया, केवल देवांगन, मुकेश बेलचंदन, जितेंद्र सिंह, रेखा यादव, दिव्या साहू, विधि यादव, मनीष यादव, धर्मेंद्र भगत, विक्की चंद्राकर, सुमित साहू, संस्कृति वर्मा, विक्की सोनी, राजू जंघेल, वरुण साहू, रुपेश यादव, अजीत चंद्राकर, पुकेश चंद्राकर,अनिल साहू, प्रवीण यदु, शीतला ठाकुर, शुभम वर्मा, गजेंद्र साहू, इमरान खान, फलेंद्र सिंह राजपूत, संतोष सपहा, नागेश्वर साहू, रूपेश पारख, लक्ष्मीनारायण साहू, नरेश शर्मा, राकेश यादव, रितेश जैन, गणेश निर्मलकर, रोमनाथ साहू, दीपक उमरे, महेश जैन, महेश नायडू, अहिल्या यादव, डॉ. शरद अग्रवाल, देवनारायण तांडी, संजय शुक्ला, मनोज यादव, राजेश वर्मा, अमजद अली, अंजू दुबे, विपिन चावड़ा, प्रीति दुबे सहित हजारों की संख्या में जनता और कार्यकर्ता शामिल हुए।