नगरी/सिहावा,बेलरगांव।छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा दिनांक 07/05/2025 को हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणाम धोषित किया गया। जिसमें हाई स्कूल से नेहा नरगिस साहू पिता गोपाल सिंह सेमराई सेमरा ने कक्षा 10वीं में कुल 600अंक में 555अंक 92.50%प्राप्त किया।
हायर सेकेण्डरी में कु कोमल साहू पिता. निरंजन साहू नवागांव कक्षा 12वीं (विज्ञान )में कुल 500अंक में से 411अंक 82.20%प्राप्त कर विद्यालय परिवार, गाँव,शहर,जिला का नाम रोशन किया है।इसी प्रकार संस्था का कुल परीक्षा परिणाम हाई स्कूल 100%एवं हॉयर सेकंड्री 81.25% रहा
विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी छात्र/छात्राओ को उज्जवल भविष्य की कामना दी

- May 8, 2025
यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम हा.से.स्कूल बेलरगांव (छ. ग )में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
- by Ruchi Verma