स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

अंडा।स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बीएससी अंतिम वर्ष में कुल 28 छात्र छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 27 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की एवं एक विद्यार्थी को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान पर पूजा देवांगन 78% के साथ प्रथम स्थान पर रही । द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से दुर्गा साहू एवं नेहा चेलक 75.4% के साथ एवं गजेंद्र साहू 73.2% के साथ तृतीय स्थान पर रहे। विगत 3 वर्षों से निकुम में शासकीय महाविद्यालय संचालित है और यह प्रथम बैच था जिसका परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.के. बैलेंद्र ने समस्त विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों अन्नपूर्णा यादव सहायक प्राध्यापक (वनस्पति शास्त्र), डॉ. ओ.पी. चंद्रा सहायक प्राध्यापक (प्राणी शास्त्र), डॉ. शिप्पी देवांगन सहायक प्राध्यापक (रसायन शास्त्र), वेद प्रकाश ठाकुर सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी ),जीवंतिका ठाकुर अतिथि व्याख्याता (हिंदी), कामता प्रसाद बंजारे अतिथि व्याख्याता (गणित), गोपाल पाली अतिथि व्याख्याता (भौतिकी) एवं समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवम बधाई देते हुए उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।