पाटन।
शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाकर शिवोम् विद्यापीठ ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि शिक्षा , संस्कार और अनुशासन पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से विद्यार्थियों को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है। विद्यालय के होनहार बच्चों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम पूरे क्षेत्र में गौरव से ऊँचा किया है। 10 बच्चों ने 90% हासिल किया है।
कक्षा 10वीं के परिणामों में गुनिका साहू ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उनके साथ-साथ प्रज्ञा मधुकर, गार्गी गौतम और अंशिका मिश्रा तीनों छात्राओं ने 94% एवं आरुषि शर्मा ने 93% प्राप्त कर श्रेष्ठता की मिसाल कायम की। यह परिणाम यह दर्शाते हैं कि शिवोम् विद्यापीठ न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देता है, बल्कि विद्यार्थियों की व्यक्तिगत प्रतिभा को भी संवारता है।

कक्षा 12वीं में भी विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लक्ष्य मधुकर ने 89% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समीर बेहरा ने 86% और प्रतिष्ठा बाजपई ने 84% अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता प्राप्त की है।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर चेयरमैन अवधेश शर्मा जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:
“यह परिणाम हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और विद्यालय की शिक्षण प्रणाली की सफलता का प्रतीक हैं। हम शिक्षा को केवल अंकों तक सीमित नहीं रखते, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हैं।” संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा जी ने इस अवसर पर कहा- “शिवोम् विद्यापीठ का लक्ष्य सदैव यह रहा है कि हम विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करें जहाँ वे अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखार सकें। यह सफलता हमारी शैक्षणिक नीति, आधुनिक शिक्षण विधियों और विद्यार्थियों के निरंतर परिश्रम का परिणाम है। हम सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।” शिवोम् विद्यापीठ आने वाले वर्षों में भी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर रहेगा।
इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर अशरफ अली और प्रिंसिपल जया बंदेलू ने शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए खुशी जाहिर की एवं सभी सफल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं विद्यालय के समर्पित शिक्षकों की सराहना की।