प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क हुई खराब, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

पंडरिया। ब्लाक अंतर्गत ग्राम धोबघट्टी से केशलमरा पहुंच प्रधानमंत्री सड़क का नवीनीकरण कार्य तीन माह पूर्व किया गया था।जो पुनः जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसमें दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
लगभग 9 किलोमीटर तक बनी लम्बी सड़क जगह-जगह टूटने और उखड़ने लगी है।करीब ढाई करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री सड़क अंतर्गत धोबघट्टी से केसलमरा तक 3 माह पहले सड़क बनी थी।एक बरसात में ही सड़क में दरारें पड़ गई वहीं कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।जहां डामर पूरी तरह से गायब हो गया है।इससे पूर्व इस सड़क का निर्माण 2017 में पूर्ण हुआ था।

जो कई बार शिकायत के बाद पूरा हुआ था,पहले बार भी इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता को लेकर शिकायत हुई थी।जिसके बाद कांग्रेस सरकार में 2023 में सड़क का नवीनीकरण कार्य स्वीकृत किया गया,जिसमें भी लीपा पोती कर दी गई।सड़क निर्माण के मात्र टिन महीने बाद ही सड़क में जगह जगह गड्ढे व दरार पड़ गए हैं।

ग्रामीण रविकांत,रामू निषाद,बिल्लू निषाद,छोटू,परमेश्वर सहित ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के बाद यह सड़क चलने लायक नहीं रहेगा।कई जगह से डामर की परत गायब हो चुकी है।स्तरहीन निर्माण के चलते इस मार्ग से आवागमन करने वाले पिपरखुटि,खरहट्टा,पडकी,केशलमरा सहित कई गांव के ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल पा रही है।ग्रामीणों में गुणवत्तायुक्त मरम्मत करवाने की मांग प्रशासन से की है।