पाटन की सड़क फिर रंगी खून से,  तेज रफ्तार कार ने पहले दो महिला को ठोंका फिर बाइक सवार को चपेट में लिया, घटना में करा चालक की हालत गंभीर, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। पाटन में सीजी मितान न्यूज पोर्टल आफिस के सामने ही एक तेज रफ्तार कार ने पाटन के ही दो महिला को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद अनियंत्रित कार कुछ दूर जाने के बाद बाइक सवार को चपेट में लिया। इस घटना में चार से अधिक लोग घायल हो गए। वही बताया जा रहा है की कार चालक की हालत काफी गंभीर है । पाटन पुलिस घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल ले गया। जहां पर इलाज जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पाटन की तरफ से आ रही एक कारण ने विश्राम गृह के थोड़ा आगे दुर्ग की तरफ सीजी मितान न्यूज पोर्टल कार्यालय के सामने ही बाजार से लौट रही पास में ही रहने वाली दो बहनों को अपनी चपेट में ले लिए। एक महिला गायत्री को गंभीर हालत में पाटन के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। वही थोड़ी दूर आगे जाकर बाइक सवार को चपेट में लिया और कार अनियंत्रित हो गई। बाइक भी टूट गया। वही पाटन पुलिस के मुताबिक कार चालक की हालत अभी गंभीर है। वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।