सेलुद। ग्राम पंचायत सेलुद के सरपंच खिलेश बबलु मारकंडे ने दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह के पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत चुनकट्टा आने पर उनसे भेंट कर पाटन ब्लाक के सभी गांवों में मनरेगा कार्य स्वीकृत कर शीघ्र प्रारम्भ करने का आवेदन के साथ अनुरोध भी किया ।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद सचिव की हड़ताल की बाद विभिन्न कार्य नहीं हो पा रहे थे, अब सचिव हड़ताल से वापस आ गये ।पंचायत चुनाव फिर हड़ताल के कारण पिछले कुछ माह से मनरेगा कार्य पूर्णतः बंद होने के कारण श्रमिकों को समुचित रोजगार नहीं मिल रहा है । मनरेगा के कार्य पुर्णतः बंद है ।अतः शीघ्र ही मनरेगा कार्य स्वीकृत कराकर मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य प्रदान करें ।
