सोमनापुर नया के सरपंच ने माध्यमिक शाला को दिया प्रोजेक्टर

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंर्तगत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोमनापुर नया को सरपंच भूपेंद्र पटेल ने विद्यार्थियो को अध्ययन करने के लिए प्रोजेक्टर प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो की सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षको के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चे पढ़ाई करेंगे। नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षक महेश जायसवाल के द्वारा किए जा रहे सामुदायिक सहभागिता का प्रयास अनुकरणीय है। बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करते हैं। स्कूलों को आकर्षक,वृक्षारोपण,विविध शैक्षिक गतिविधि में महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर जनपद सदस्य सुरेश दिवाकर, प्रधान पाठक भगतराम बांधकर,पवन कुमार चांदसे,संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू,शिक्षक नेतराम वर्मा,कार्तिक राम खुटे,प्रताप सिंह राठौर, उपसरपंच तिलक राम पटेल,बलदेव पटेल, मोहन,जयलाल, रंजन,पालन पटेल,समस्त ग्रामवासी एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।